Maruti Suzuki: त्योहार का सीजन आते ही सभी कंपनियां अपनी अपनी गाड़ियों पर डिस्काउंट देना शुरू कर देती है। ऐसे में मारूति सुजुकी भी अपने ग्राहकों के लिए दिवाली के अवसर पर सभी गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर दे रही है। आइए जानते है मारूति सुजुकी की किन गाड़ियों पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट
Maruti Brezza discount offer
मारूति ब्रेजा पर कंपनी की ओर से डिस्कांउट को लेकर कोई आधिकारिक पृष्टि नहीं की गई है। वहीं कुछ डीलर मारूति ब्रेजा पर 25 हजार रुपए तक की छूट का ऑफर दे रहे है।
Maruti Wagon R discount offer
मारूति की ओर से अपनी वैगन पर दिवाली के डिस्काउंट ऑफर के तहत 35 हजार से 45 हजार रुपए तक की छूट दी जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि मारूति वैगन में ग्राहकों को दो पेट्रोल इंजन का विक्लप मिलता है। जिसमें 1.0-लीटर यूनिट और 1.2-लीटर यूनिट शामिल है। मारूति वैगन में मिलने वाले ये दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ आते है।
Maruti Suzuki Swift discount offer
मारूति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी स्विफट पर मारूति पर 35 हजार की छूट मिल रही है। वहीं डिस्काउंट ऑफर के तहत मारूति स्विफट के सीएनजी वेरिएंट पर 15 हजार रूपए की छूट मिल रही है। मारूति स्विफट के 2023 मॉडल पर कंपनी की ओर से 30 हजार रूपए की छूट मिल रही है।
Maruti Suzuki Dzire discount offer
मारुति डिजायर पर कंपनी की ओर से डिस्काउंट ऑफर को लेकर कोई आधाकारिक पृष्टि नहीं है। वहीं डिलर्स की ओर से मारूति डिजायर के ऑटोमैटिक वेरिएंट पर ग्राहकों को 40 हजार रुपए और मैनुअल वेरिएंट पर पूरे 25 हजार रूपए की छूट मिल रही है।